एक मोटर पंप, सेक्शन पाईप सहित कोयला जब्त, धंधेबाज भागने में कामयाब
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के पेटरवार थाना के हद में लंबे समय से बंद पड़ी अंगवाली कोलियरी में जारी अवैध उत्खनन स्थलों पर 23 फरवरी को सीसीएल की सुरक्षा विभाग, केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल एवं पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। टीम को आते देख अवैध कोयला कारोबारी खदान क्षेत्र से भागने में सफल रहे।
छापेमारी के क्रम में यहां के लगभग एक दर्जन अवैध उत्खनन स्थलों को छापेमार टीम ने स्वयं देखा एवं विभागीय निर्देशानुसार ड्रोन कैमरा के माध्यम से खदान क्षेत्र के ऊपर करीब चार हजार वर्ग मीटर तक परिभ्रमण कर वस्तुस्थिति का छायांकन किया। जिसे सीसीएल मुख्यालय रांची भेजा जाना है।
छापेमार टीम का नेतृत्व कर रहे सीसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूईके ने जानकारी देते हुए बताया कि खदान के विभिन्न स्थलों पर कारोबारियों द्वारा जमा किए गये कच्चा तथा पोडा कोयले को मार्ग की खराबी के कारण नहीं ले जाया जा सका।
कोयला लदी कई बोरे को ब्लेड से सुरक्षा कर्मियों द्वारा काट दिया गया। खदान में प्रयुक्त किए गये एक मोटर पंप सेट सेक्शन पाईप, डीजल भरा एक जार जब्त किया गया। जिसे पेटरवार पुलिस को सौंप दिया गया।
क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि टीम में तीनों विभाग के आलाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। आज की छापेमार टीम में सीसीएल सुरक्षा विभाग के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम युईके सहित सुरक्षा इंचार्ज उमाशंकर महतो, हवालदार अनाम वारिश, मानिक दीगार, भोला मिश्रा, जितेंद्र रजक, आदि।
महिला कर्मी गुडिया कुमारी, उषा कुमारी, गुडिया देवी, सीआईएसएफ के एसके राम, संजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, मनोज कुमार एवं सशस्त्र महिलाएं, पेटरवार थाना के सहायक अवर निरीक्षक कालीचरण सुंडी सशस्त्र बल के साथ शामिल थे।
600 total views, 2 views today