कारो मे विस्थापित संघर्ष समिति ने किया चक्का जाम

प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व घोषित चक्का जाम आंदोलन के तहत 22 फरवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र (CCL B&K Area) अंतर्गत कारो परियोजना का कोल ट्रांसपोर्टिंग 43 सूत्री मांग को लेकर ठप कर दी।

सुबह लगभग 8 बजे से शुरू हुआ यह आंदोलन करीब 10 बजे यानी 2 घंटे बाद सीसीएल बीएंडके प्रबंधन से वार्ता के बाद समाप्त कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे करगली आफिसर क्लब में क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के राव (General manager M K Rao) की उपस्थिति में विस्थापितों के साथ मांगों का निराकरण करने को लेकर वार्ता हुई। जीएम राव (GM) ने कहा कि विस्थापित कंपनी का अंग है।

इनको वाजिब अधिकार दिया जाएगा। इससे पहले विस्थापित नेताओं के साथ ही महिला-पुरुषों ने कारो परियोजना में सड़क पर उतरकर डंपरों से कोयले की ढुलाई रोक दी।

साथ ही कोलियरियों के लिए अधिग्रहीत जमीन के एवज में नियोजन व मुआवजा की मांग करते हुए प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान आंदोलनकारी हाथों में विभिन्न नारे लिखी तख्तियां थाम रखी थी। आंदोलन का नेतृत्व सोहन लाल माझी कर रहे थे।

चक्का जाम आंदोलन के दौरान पुलिस व सीआइएसएफ के जवान तैनात थे। विस्थापित नेता इन्द्रदेव महतो ने कहा कि विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास देने के लिए प्रबंधन को मांग पत्र दिया गया था, लेकिन अबतक कोई पहल नहीं की गई।

प्रबंधन टालमटोल कर सिर्फ अपना काम निकाल रहा है। सोहन लाल मांझी ने कहा कि विस्थापितों की जमीन से कोयला उत्पादन किया जा रहा है, लेकिन विस्थापितों को वाजिब अधिकार से वंचित रखा जा रहा है। चेतलाल महतो ने कहा कि फिलहाल तो सिर्फ कोयले की ट्रांसपोर्टिंग रोकी गई है।

यदि सीसीएल प्रबंधन ने मांगों का निराकरण नहीं किया तो फिर आंदोलन के अगले चरण में कोयला उत्पादन भी रोकेंगे। विस्थापित नेता वतन महतो ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन की दोहरी नीति नहीं चलने दी जाएगी। विस्थापितों के जमीन के बदले नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास देना होगा।

विस्थापित आंदोलनकारियों के साथ वार्ता में जीएम के अलावा एसओपी राजीव कुमार, एलएडंआर बी के ठाकुर, पीओ के डी प्रसाद, एसओसी आर के प्रधान, सीएसआर अघिकारी निखिल अखोरी, एएसओ एस के झा सहित विश्वनाथ रजवार, रामू दिगार, विजय साव, तेजलाल महतो, मेघू दिगार, शिवचरण मुंडा, अजय गंजू, प्रकाश महतो, नीरज महतो, नरेश गंझु, कमली मांझी, मोहन महतो सहित कई लोग मौजूद थे।

 176 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *