धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ हॉस्पीटल चौक (Vishnugarh Hospital Chowk) के पास 21 फरवरी को न्यू एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर अल्ट्रासाउंड केंद्र का उद्घघाटन बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव एवं मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया।
मौके पर विधायक मनोज यादव (MLA Manoj Yadav) ने कहा कि इस अल्ट्रासाउंड केंद्र के उद्घघाटन से यहां के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेगी। अब इन लोगों को अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) के लिए हजारीबाग नहीं जाना पड़ेगा।
मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि लंबे समय से यह क्षेत्र चिकित्सा सुविधाओं से मशरूफ था। यहां अल्ट्रासाउंड केंद्र खुलने से यहां के रहिवासियों को इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से यहां अल्ट्रासाउंड केंद्र खोलने की थी जरूरत थी, जो पूरी हो गई है।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ विपिन कुमार, डॉ विनय कुमार पांडेय, डॉ अनन्त कुमार पांडेय, दिनेश सिंह राठौर, नरेंद्र गुप्ता, भुवनेश्वर पटेल, पप्पू चंद्रवंशी, दीपक गुप्ता, आशीष चंद्रवंशी, गुड्डू सिंह, उपेंद्र सिंह, अनुज चंद्रवंशी, आदि।
अवधेश सिंह, सुनील कुमार अकेला, गुरु प्रसाद साह, मिश्री लाल साह, रामेश्वर सिंह, त्रिवेणी स्वर्णकार, मोहनलाल बरनवाल, राजेश कुमार गुप्ता, मनोज नारायण भगत, कृष्णा प्रसाद, विशाल वर्मा, रंजीत वर्मा आदि उपस्थित थे।
194 total views, 2 views today