एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में केंद्रीय श्रम संगठन सीआईटीयू (CITU) से संबद्ध एनसीओईए (NCOEA) क्षेत्रीय कार्यालय जारंगडीह में माकपा बेरमो लोकल कमेटी द्वारा 21 फरवरी को पार्टी की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर एक शिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिक्षण शिविर की अध्यक्षता कॉमरेड श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने किया।
इस अवसर पर आयोजित शिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए राज्य (State) सचिव मंडल सदस्य कॉ रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि पूंजीवाद कभी भी मानव समाज का कल्याण नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि तमाम शोषित पीड़ित जनता को एकजुट होकर पूंजीवाद को समाप्त कर समाजवाद की स्थापना के लिए वर्ग संघर्ष को तेज करना होगा।
उन्होंने कहा कि खासतौर पर वर्तमान में देश के मजदूरों, किसानों के अधिकारों को भारतीय संविधान में प्रदत्त नागरिकों के मौलिक अधिकार और धर्मनिरपेक्षता पर हमले हो रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की सारी संपदा को पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है।
इसलिए कम्युनिस्ट विचारधारा को जन-जन में ले जाने की खास जरूरत हो गई है। उन्होंने इसी संदर्भ में आगामी 28-29 मार्च को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा द्वारा आहूत देशव्यापी हड़ताल और किसान संगठन द्वारा आहूत देशव्यापी ग्रामीण हड़ताल को सफल करने का आह्वान किया।
इस शिक्षण शिविर में जिला कमेटी सदस्य कॉ विजय कुमार भोई, बेरमो सचिव मनोज कुमार पासवान, कमलेश गुप्ता, केशव चंद्र मंडल, दीनबंधु प्रसाद, सुरेश यादव, गोपाल महतो, टेकावन यादव, भूषण नाग सहित दर्जनों वाम समर्थक उपस्थित थे।
215 total views, 2 views today