प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में करगली गेट के घुटीयाटांड कॉलोनी स्थित प्राइमरी स्कूल के पीछे जामुन एवं नीम के पेड़ पर किसी ने कुल्हाड़ी चला पेड़ो को धराशायी कर दिया। रहिवासियों के अनुसार जामुन का पेड़ लगभग 50 साल पुराना था। वहीं पेड़ के समीप निर्माण का कार्य भी चल रहा था।
बताते चलें कि कोरोना संक्रमण (Cocina infection) काल में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी का सामना लोगो को करना पड़ा था। जिसके बाद लोगों को वृक्षों की उपयोगिता का पता चला था। कोरोना काल में हुई ऑक्सीजन की किल्लत के बाद लोग प्रकृति संरक्षण के लिए रोजाना पौधरोपण कर रहे हैं। वहीं कुछ कतिपय लोगों के द्वारा फुसरो की हरियाली को नष्ट किया जा रहा है।
476 total views, 1 views today