अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा स्वच्छता को लेकर गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर एवं सरिया में जागरूकता कार्यक्रम (Program) चलाया जा रहा है।
भारत में 1O करोड लोगों के बीच जागरूकता बढाने के लिए झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर व सरिया प्रखंड के 53 गाँवों में अच्छी आदत को अपनाने के लिए हाथ धोने, आदि।
नाखून की सफाई सहित अन्य स्वच्छता की प्रथा जैसे मास्क पहनने के सही तरीके को बढावा देने को लेकर बगोदर प्रखंड के 6 पंचायत में जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी के द्वारा सरकारी व गैर सरकारी लाभकारी संगठनों के साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों आँगनवाडी केन्द्र अस्पतालों पर विशेष जोर देने के साथ समुदाय आधारित संगठन स्वरोजगार से जोडना जिसमें महिला समूह संघ के गतिविधियों में महत्वपुर्ण भूमिका है।
इस अभियान को बढाने के लिए जेआईसीए (JICA) ने जापानी मंगा कलाकार किमीदोरी इनौ द्वारा तैयार की गई क्रेक्ट हैंडवाशिंग नामक एक मंगा कार्टून सामग्री भी बनाई है। इसका हिंदी में अनुवाद किया गया है, ताकी व्यापक दर्शकों तक पहुंचे और लोग समझ सके। इसके अलावा तीन जापानी कंपनियां पहले से ही इस अभियान के परियोजना के रूप में शामिल है।
यह कंपनियां इस अभियान के लिए अपने स्वच्छता संबंधी उत्पादकों को दान कर रही है। वही हाथ धोने के लिए सैटो टैप के उपयोग से कम पानी में ही अधिक लोग इसका इस्तेमाल कर सकते है। मौके पर विरेन्द्र कुमार मेघा, अंजलया नार, राजकुमार पांडेय शामिल थे।
425 total views, 1 views today