अपराधिक घटनाओं से दहशत में है अटकावासी-पुरन महतो

प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर क्षेत्र में आये दिन लगातार आपराधिक घटना बेतहासा बढी है। अटका के ठेकेदार ललन मेहता पर अपराधियों द्वारा दिन दहाड़े गोली चलायी गई। इसके पूर्व गैंडा संतरूपी से शमशेर आलम का अपहरण का मामला ठंढा भी नही हुआ था।

ठीक 15 दिन पहले बरकट्टा के बेलकप्पी निवासी दिपक मेहता का अटका से अपहरण हो गई थी। संयोजग था कि गोरहर पुलिस जंगल की तरफ घुसी हुई थी जिससे अपहरण कर्ता पुलिस को देख बाइक छोडकर फरार हो गया। वह बाइक अटका का ही निकला। उक्त बातें भाकपा माले जिला सचिव पुरन महतो ने कही।

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से अटका के जनमानस परेशान हैं। माले जिला सचिव पुरन महतो ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बगोदर सरिया रोड स्थित पार्टी कार्यालय में 20 फरवरी को बताया कि किनके साथ कब क्या हो जायेगा कुछ कहा नही जा सकता है।

उन्होंने बगोदर पुलिस पर सवाल खडा करते हुए कहा कि आखिर बगोदर पुलिस कर क्या रही है। आम समय में बगोदर पुलिस साईकिल से जो कोयला लाते है, उनको पकडेगे। लेकिन ट्रकों में जो कोयला तस्करी होती है।

इनके साथ बगोदर पुलिस (Bagodar Police station) की रिश्ते अच्छी है। उन्होंने कहा कि वे पहले भी कह चुके है कि पुलिस अपराधी और राजनेता का मजबूत एकता बनी हुई है। तभी इन चीजों की फलती फूलती है। आखिर बगोदर पुलिस चुप क्यों है। रत्ती भर बात में विपक्ष बवाल खडी करती है। लेकिन इतनी बडी घटना मे चुप क्यों है।

उन्होंने कहा कि बगोदर पुलिस व गिरिडीह एसपी (SP) मामले को संज्ञान में लेते हुए अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजे। अन्यथा भाकपा माले शुरूआत दौर से अपराधियों के खिलाफ लडाई लडती आई है। आगे भी लडेगी। इसके लिए एक जुट होना होगा।

उन्होंने कहा कि अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नही होती है तो भाकपा माले पूरे जिले मे सडक पर उतरकर आन्दोलन करेगी। प्रेस वार्ता में भाकपा माले के वरीय नेता प्रमेशवर महतो, प्रखंड सचिव पवन महतो शामिल थे।

 217 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *