झारखंड हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान महादान,एक के रक्त से कई को मिलता है जीवनदान-राहुल

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। ब्लड शेयर एन यू एवं झारखंड हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा सदर अस्पताल बोकारो (Sadar Hospital Bokaro) के सहयोग से 20 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर बोकारो स्टील सिटी (Bokaro steel city) अंतर्गत सेक्टर चार स्थित झारखंड हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो जिला जनसंपर्क पदाधिकारी (डीपीआरओ) राहुल कुमार भारती ने शिरकत किया।

मौके पर अपने संबोधन में डीपीआरओ (DPRO) राहुल कुमार भारती ने कहा कि रक्तदान महादान है। एक व्यक्ति के रक्त दान करने से किसी की जान बच सकती है, जो कि सामाजिक तौर पर भी एक पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि रक्तदान का कार्य सर्वश्रेष्ठ कार्य है।

मौके पर झारखंड (Jharkhand) हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर के संस्थापक ने कहा कि इन रक्तदाताओं का अनुसरण सभी को करना चाहिए। शिविर में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर झारखंड एड्स कंट्रोल सोसायटी के उप निदेशक सत्य प्रकाश प्रसाद समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

 255 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *