भारत माला सड़क परियोजना में किसानों का शोषण बंद करने की मांग
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भारत माला सड़क निर्माण परियोजना में किसानों का शोषण बंद करने को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल बीते 17 फरवरी को समस्तीपुर (Samastipur) के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह से मिलकर स्मार- पत्र सौंपा।
किसान महासभा के जिला संयोजक ललन कुमार ने ताजपुर प्रखंड के कोठिया, सिरसिया, सरसौना, रहीमाबाद, शाहपुर बघौनी, भेरोखरा आदि पंचायत से 6 लेन की भारत माला सड़क परियोजना गुजरती है।
इसमें सैकड़ों किसानों को जमीन, मकान आदि से हाथ धोना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन (District Administration से चक के मालिकाना हक के आधार पर बारिकी से जांच कर वर्तमान सर्किल रेट के आधार पर किसानों को मुआवजा भुगतान करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में ललन कुमार के अलावे ताजपुर किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, अमित कुमार, राहुल कुमार, भाकपा माले के जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह शामिल थे।
इस अवसर पर जिला संयोजक ललन कुमार ने कहा कि किसानों के हर दु:ख- दर्द में किसान महासभा सहभागी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला कमिटी की बैठक बुलाकर आगे की रणनीति की घोषणा की जाएगी।
559 total views, 1 views today