प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थाना (Bagodar Police station) के हद में अटका में 18 फरवरी को एक संवेदक पर अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली चलाकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में संवेदक को स्थानीय अस्पताल में प्रार्थमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संवेदक ललन मेहता अटकाडीह में पीसीसी रोड (PCC Road) का निर्माण का काम करा रहा था। घर आने के लिए अपनी स्कार्पियो में गेट खोल कर बैठने जा ही रहा था कि इस दौरान बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने संवेदक पर ताबड़ तोड़ दो गोलिया चलायी, लेकिन संयोग बस एक गोली संवेदक के बायें जांघ में लगी, जिससे संवेदक घायल हो गया।
ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार हेतू एक नीजी क्लिनिक में भर्ती किया गया। लेकिन स्थिति को देखते हुए चिकत्सको ने राँची रेफर कर दिया।
घटना को लेकर बताया जाता है कि अपराधियों ने गाँव के बीच में ही संवेदक पर गोलियाँ चलाई और बाइक से ही भाग निकले। संवेदक ललन मेहता अटका पुर्वी के मुखिया बचिया देवी के पुत्र है। इसके पिता रामकिशुन मेहता भी संवेदक है।
इधर घटना की सुचना मिलते ही बगोदर सरिया एसडीपीओ (SDPO) नौशाद आलाम, बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर कई पहलू पर जाँच शुरू कर दिये है।
बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलाम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। मामले को लेकर दो संदिग्धो को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
454 total views, 2 views today