गोविंदपुर में जल जीवन मिशन को लेकर बैठक

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में गोविंदपुर पंचायत भवन में 18 फरवरी को आई.एस.ए जन सेवा परिषद हजारीबाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पंचायत के स्थानीय मुखिया कैलाश महतो के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुखिया कैलाश महतो ने अपने पंचायत के सभी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार (Government) द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन मिशन का लाभ सभी लोग ले, ताकि दूषित पानी पीने से जो बीमारियां हो रही है उस पर काबू पाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा गांव और पंचायत कैसे साफ रहे, इस पर हम सभी को मिलकर काम करना होगा।

बैठक में आई.एस.ए जन सेवा परिषद परियोजना प्रबंधक लक्ष्मण कुमार गुप्ता ने जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि सरकार जल मिशन के तहत सभी घरों तक नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का काम कर रही है।

स्वच्छ पानी पीने से जल जनित रोग में कमी आएगी। योजना का लाभ लेने के लिए कनेक्शन शुल्क के तौर पर 310 रूपय एवं प्रत्येक माह 62 रूपय निर्धारित है।

उन्होंने बताया कि वैसे घर जिनका पानी खुले रोड पर बह रहा है, वे उचित व्यवस्था करें। किसी भी स्थिति में पानी खुले में नहीं बहे। इसके लिए सभी घरों में सोकपीह, पनसोखा बनाए अथवा उस पानी का उपयोग साग सब्जी उपजाने में करें। बैठक में सर्वसम्मति से पंचायत स्तरीय समिति का गठन किया गया।

जिसमें अध्यक्ष पद मुखिया कैलाश महतो, सचिव सरजू साव एवं कोषाध्यक्ष पद पर ममता देवी को चुना गया। इस अवसर पर प्रकाश महतो, मेघनाथ महतो, अंतु पंडित, सरजू साव, महेंद्र महतो, रिंकी देवी, सरस्वती देवी, ममता देवी, हेमंती कुमारी, अंजू देवी, संगीता देवी, सविता देवी इत्यादि जनप्रतिनिधि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 485 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *