53 पीड़ितों का किया गया ईलाज
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल (CCL) की केंद्रीय अस्पताल ढोरी में 17 फरवरी को हृदयरोग जांच विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर का विधिवत उद्घघाटन अस्पताल (Hospital) के नेत्ररोग विशेषज्ञ सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार (Dr Arwind Kumar) ने किया।
जांच शिविर के प्रथम दिन ह्रदयरोग से पीड़ित 53 रोगियों की जांच तकनीकी पद्धति से करके ईलाज किया गया। अस्पताल के चिकित्सक डा अरुण कुमार, डॉ आर एन झा, डॉ नितीश कुमार, डॉ अनिरुद्ध दां, एवं डॉ बी सतीश द्वारा गहनता से रोगी की जांच की गयी। मशीन द्वारा इसीजी करने में मुकेश मिश्रा व प्यारी कुमारी ने भूमिका निभाई।
वहीं रक्त-जांच लैब टेक्नीशियन शिवेन्दु चक्रवर्ती ने तथा वरीय फार्मासिस्ट अजय कुमार झा एवं सावित्री देवी के सहयोग से रोगियों के बीच दवा वितरण किया गया।
456 total views, 3 views today