विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कोनार नदी से पानी की सप्लाई जल्द चालू होगी। इसे लेकर वाटसन कमिटी की अध्यक्ष ने विश्वास जताया है।
गोमियां एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत में कोनार नदी के इंटेक वेल से रहिवासीयो के बीच पर्याप्त एवं सुचारु रूप से पेयजलापूर्ति होगी। विगत कई वर्षों से रहिवासी पानी के बिना त्रस्त थे।
इस संबंध में 17 फरवरी को वाटसन कमेटी (Watson committee) के अध्यक्ष सह पलिहारी गुरुडीह पंचायत के निवर्तमान मुखिया ललिता देवी ने कहा कि पलिहारी एवं गोमियां पंचायतों के रहीवासियों को कोनार नदी से ही पानी की मांग थी।
यह मांग पूरा करने के लिए नया वाल्व लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नया पानी टंकी से पुराने पाइप लाइन को जोड़ा जा रहा है। ताकी कोनार नदी से रहीवासियों को पानी मिल सके। वहीं खंभरा के शहर टोला में फिल्टर प्लांट को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।
ललिता देवी ने बताया कि पेयजल की समस्या को लेकर बीते 7 फरवरी को गोमियां प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीओ कपिल कुमार के साथ बैठक हुई थी। बैठक के दौरान बीडीओ कपिल कुमार (BDO Kapil Kumar) को उक्त दोनों पंचायत में पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया था।
मौके पर वाटसन कमेटी के कोषाध्यक्ष सह गोमियां पंचायत के निवर्तमान मुखिया गीता देवी, समाज सेवी दुलाल प्रसाद, द्वारिका रवानी, तुंगेश्वर तिवारी, सीता देवी, सोनू आदि उपस्थित थे।
574 total views, 1 views today