कुर्ला के नेहरू नगर से 35 भंगार वाहनों का सफाया

ट्रैफिक पुलिस और मनपा एल वार्ड का का संयुक्त अभियान

मुश्ताक खान /मुंबई। विभिन्न शिकायतों के मद्दे नजर चुनाभट्टी ट्रैफिक पुलिस और मनपा एल वार्ड के अधिकारियों ने संयुक्त अभियान में कुर्ला पूर्व नेहरू नगर (Nehru Nagar) परीसर से करीब 35 भंगार वाहनों को उठा कर साकीनाका गोदाम में जमा कर दिया है। बताया जाता है की भंगार वाहनों को बेतरतीब रखा गया था, जिससे रोड बाधित हो रहे थे।

इस कार्रवाई में चुनाभट्टी ट्रैफिक पुलिस (Chunabhatti Traffic Police) के पीआई दिपक बागुल और मनपा एल विभाग के वार्ड ऑफिसर महादेश शिंदे के आदेश पर रोड विभाग के प्रशांत गवली के अलावा दोनों विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार चुनाभट्टी ट्रैफिक पुलिस और मनपा एल वार्ड के रोड से अतिक्रमण हटाओ अभियान में 35 भंगार वाहनों को क्रेन और जेसीबी की मदद से उठा कर साकीनाका (Sakinaka) गोदाम में जमा किया गया। बुधवार को हुए इस अभियान में बेतरतीब वाहनों को खड़ा करने वालों को जन जागरूकता के तौर पर हिदायत भी दी गई।

चुनाभट्टी ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी अधिकारी पीआई दिपक बागुल ने बताया की स्थानीय विधायक मंगेश कुडालकर के अलावा जेष्ठ नागरीकों की शिकायत पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान को भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। बागुल ने चुनाभट्टी परीसर के सर्व साधारण नागरीकों से अपील किया है कि अपने वाहनों की सुरक्षा को देखते हुए यातायात के नियमों का पालन करें।

इसके अलावा जिनके दो पहिया या चार पहिया वाहन खराब या भंगार हो चुके हैं, उन्हें इस परीसर से हटा दें। ऐसे वाहनों को किसी भी सोसायटी के सामने खड़ी न करें, वरना उसे उठा लिया जाएगा। वहीं मनपा एल वार्ड रोड विभाग के जे ई प्रशांत गवली ने बागुल की अपील का समर्थन किया है।

उन्होंने कहा कि वार्ड ऑफिसर महादेव शिंदे के आदेश पर ए ई नितिन देशमुख के मागदर्शन में हम लोगों ने भंगार वाहनों को उठाया है। इसके बाद वाहनों की निगरानी के लिए मुकादम इसहाक खोत को तैनात किया गया है। इस लिहाज से नागरीकों से अपील है कि हमारे इस काम में सहयोग करें। इस कार्रवाई में मनपा में सहायक अभियंता प्रवीन पराटे, कनिष्ठ अभियंता निकिता गायकवाड के अलावा ट्रैफिक पुलिस हवालदार संजय निक्कम और प्रकाश तुलशंकर आदि ने अहम भूमिका निभाई।

 728 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *