पुलवामा के शहीद सैनिकों को मौन श्रद्धांजलि देकर याद किया गया
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में बिजली बिल में बढ़ोतरी समेत अन्य कई प्रकार का टैक्स लगना कथित तौर पर शुरू हो गया है।
कूड़े एवं सड़क की सफाई, पोल पर वेपर लाईट, जर्जर सड़क, जल निकासी हेतु नाला आदि की कोई व्यवस्था नहीं है। इसे लेकर 14 फरवरी को हरिशंकरपुर बघौनी वार्ड-1 में स्थानीय रहिवासियों की एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता मो. मुमताज तथा संचालन संतोष कुमार ने किया। बतौर पर्यवेक्षक माले जिला कमिटी सदस्य सह इनौस जिलाध्यक्ष आसिफ होदा, बतौर अतिथि इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज़, माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में महिला अधिकार कार्यकर्ता सह महिला संगठन ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर राजीव कुमार, रंजीत दास, सोनू कुमार, हर्ष कुमार, सुरज महतो, मो. आबिद, राज कुमार राय, मदन राय, मो. तमजीद, रेयाज अहमद, मो. प्यारे, वाजिद अली आदि ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद के 5 पंचायत को पंचायत की सूची से डिलीट करते ही मनरेगा, पशु शेड, प्रधानमंत्री आवास योजना, पैक्स, सड़क निर्माण बंद कर दिया गया।
वहीं नगरपालिका की सुविधा मसलन सड़क एवं नाला निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, सड़क एवं नाला निर्माण, गली एवं कूड़े की सफाई आदि कायदे से शुरू भी नहीं किया गया है। इसे शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नप सिर्फ टैक्स ही नहीं वसूले, बल्कि नागरिक सुविधा भी बहाल करे।
इस अवसर पर नागरिक सुविधा बहाल करो 9 सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें मो. मुमताज, अशगर अली, मो. कलीम, एकलव्य कुमार, आसिफ होदा सदस्य चुने गये, जबकि मो. एजाज़, संतोष कुमार को सह संयोजक एवं अरशद कमाल बबलू को संयोजक चुना गया। कार्यक्रम के अंत में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देकर याद किया गया।
371 total views, 2 views today