प्रहरी संवाददाता/बोकारो। विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति द्वारा अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन के तहत 14 फरवरी को 24 घंटा के लिए कोयले का ढुलाई और रैक से कोयले की सप्लाई को पूरी तरह से बंद कर दिया।
पूर्व घोषित चक्का जाम आन्दोलन के तहत आन्दोलनकारियों ने सर्वप्रथम बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में जुलूस निकाला। जुलूस कथारा मोड़ होते हुए जारंगडीह क्वायरी, फिर रेलवे साइडिंग व् कथारा वाशरी में जाकर डंपर और रैक द्वारा कोयले की ठुलाई शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस प्रदर्शन और धरना के माध्यम से पूरी तरह से ठप्प करवाया।
जानकारी के अनुसार विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति द्वारा चक्का जाम आंदोलन का मुख्य वजह सीसीएल प्रबंधन पर पुनर्वास नीति लागू कराने, जमीन के बदले नौकरी और मुआवजा की व्यवस्था कराने, आउटसोर्सिंग कंपनियों में स्थानीय लोगों के लिए प्राथमिकता देने, ठेकेदारी व्यवस्था में स्थानीय लोगों की व्यवस्था सहित अन्य मांग शामिल है।
चक्का जाम आंदोलन के दौरान मुख्य रूप से बालेश्वर गोप, मथुरा सिंह यादव, गोपाल यादव, प्रदीप यादव, दशरथ महतो, राजेंद्र यादव, धर्मनाथ महतो, राजेंद्र रवानी, हेमू यादव, विजय यादव, नागेश्वर यादव, आदि।
दुलारचंद यादव, सिराज अंसारी, मुस्लिम अंसारी, तपेश्वर ठाकुर, बाबू चंद किस्कू, कुर्बान अंसारी, तौफीक अंसारी, नौशाद अंसारी, मनु मांझी, देवेंद्र यादव, सुनील कुमार सिन्हा, भुनेश्वर महतो आदि विस्थापित समर्थक सक्रिय दिखे।
420 total views, 3 views today