एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा वाशरी से लोकल सेल के तहत 30 हजार टन स्लरी का उठाओ चालू नहीं होने से लोडिंग मजदूरों का सीसीएल (CCL) प्रबंधन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
स्लरी उठाव से क्षेत्र के लोडिंग मजदूरों, लिफ्टरो, ट्रक मालिको, डीओ (DO) धारकों सहित स्लरी के व्यवसाय से जुड़े प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा। जिससे बाजारों में रौनक बढ़ेगा।
इस संबंध में 13 फरवरी को लोडिंग (Loading) मजदूरों ने कहा क प्रबंधन को लिखित समझौता पत्र देने के बाद भी स्लरी उढाव चालू नहीं की जा रही है। मजदूरों ने कहा कि प्रबंधन के द्वारा 14 फरवरी तक स्लरी सेल चालू नहीं कराया जाता है तो आगामी 15 फरवरी से परियोजना का उत्पादन ठप कराया जाएगा।
वहीं कोयला व्यापारी का कहना है कि सेल बंद होने के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारियों के अनुसार स्लरी उठाव के लिए मात्र 13 दिन शेष बच रह गया हैं। इस अवधि में 30 हजार टन स्लरी का उठाव करना आसान नहीं है।
इधर सेल खुलवाने को लेकर डीओ धारक क्षेत्र के जीएम (GM), प्रशासनिक अधिकारियों से पत्राचार कर चुके हैं। अब देखना है कि प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारी लोकल सेल खुलवाने के लिए क्या पहल करते हैं।
459 total views, 2 views today