प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बेरमो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में चलकरी गाँव स्थित अनुपम हनुमान मंदिर प्रांगण में बीते 12 फरवरी को देर शाम भाषा संघर्ष समिति चलकरी द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया।
इस सभा में उपस्थित सभी लोगों द्वारा बोकारो और धनबाद जिला (Dhanbad district) में भोजपुरी एवं मगही भाषा को क्षेत्रीय भाषा बनाये जाने को लेकर सामुहिक रूप से विरोध जताया।
इस अवसर पर उपस्थित जनों ने एक स्वर में कहा कि झारखंड में झारखंडी भाषाओं पर बाहरी भाषाओं का अतिक्रमण हम कभी बर्दास्त नहीं करेंगे। बैठक में आगामी 27 फरवरी को बेरमो में आयोजित होने जा रहे भाषा आंदोलन में चलकरी के लोगों की सहभागिता बढ़ चढ़कर निभाने पर जोर दिया गया।
साथ ही इस आंदोलन में सभी झारखंडी मूल निवासीयों को जोड़ने के लिए सभी का आह्वान किया गया। इस दौरान पूरे चलकरी उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के प्रत्येक टोला, मुहल्ला में इस तरह की बैठक करके लोगों को इस आंदोलन में जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से सूरज शर्मा, मुकेश केवट, दीपक शर्मा, राजेश केवट, हरेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, उमाशंकर केवट, बिनय केवट, प्रदीप केवट, पंकज केवट, आशीष गिरी, पिन्टू शर्मा, शुभम नायक समेत कई लोग उपस्थित थे।
470 total views, 2 views today