प्रहरी संवाददाता/मुंबई। राष्ट्रीय केमिकल्स एन्ड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा भारत सरकार (Indian government) द्वारा जारी डिजिटल इंडिया (Digital India) के तहत आरसीएफ सतर्कता शिकायत निगरानी प्रणाली कि शुरू की गई है।
10 फरवरी 2022 को इस एप्लिकेशन को आरसीएफएल (RCFL) के सीएमडी एस सी मुदगेरीकर ने अधिकारियों की मौजूदगी में लांच किया। आरसीएफएल के मुंबई (Mumbai) मुख्यालय प्रियदर्शनी में आयोजित डिजिटल इंडिया कार्यकर्म कि पहल के रूप में इस एप्लिवेत्र्शन को देखा जा रहा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिजिटल इंडिया लॉचिंग के अवसर पर आरसीएफएल के सीएमडी (CMD) एस सी मुदगेरीकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार पंजीकरण के बाद, उपयोगकर्ता अपनी शिकायत दर्ज करने और स्थिति का जायजा ऑनलाइन देख व ले सकेंगे। सतर्कता शिकायत निगरानी प्रणाली को आसान बनाया गया है।
इसके अलावा एसएपी-ईआरपी अनुबंधों के अनुपालन प्रावधानों से संबंधित अतिरिक्त डेटा प्राप्त करने के लिए भी प्रावधान किया गया है। हालांकि इससे पहले कंपनी ने आरसीएफ परिवार मोबाइल ऐप लांच किया था, जो एक गुलदस्ता प्रादान करता है।
इससे करीब 50 कर्मचारी केंद्रित डिजिटल सेवाओं का लाभ लेते हैं, जैसे फोनबुक, चिकित्सा सेवाएं, डॉक्टरों की नियुक्ति, प्रातिपूर्ति के लिए जमा किए गए मेडिकल बिलों की स्थिति, पैथोलॉजी रिपोर्ट, वेतन सेवाएं जैसे पीएफ, वेतन पर्ची, फॉर्म -16, एलआईसी पेंशन, अवकाश खाता आदि।
उन्होंने पुष्ठी करते हुए बताया कि कंपनी (Company) सभी सतर्कता का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। क्योंकि सरकारी विभागों के आलावा विभिन्न एजेंसियों द्वारा बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया जाता है।
495 total views, 2 views today