महिलाओं के रोजी-रोटी-रोजगार-सम्मान की गारंटी करो-बंदना सिंह
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के बहादुरनगर स्थित दलित बस्ती में 12 फरवरी को महिला संगठन ऐपवा ने बैठक कर अपना 29वां स्थापना दिवस मनाया।
इस दौरान शहीद महिला आंदोलनकारी की याद में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि देने के पश्चात झंडोत्तोलन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐपवा नेत्री नीलम देवी ने किया।
बतौर अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि महिलाओं को दोयम दर्जे का नागरिक समझने के खिलाफ न्याय, आजादी, बराबरी के लिए संघर्ष तेज करने को लेकर 12 फरवरी 1994 को रेडिकल महिला संगठन ऐपवा का गठन किया गया था।
तब से लेकर आज तक ऐपवा के बैनर तले न्याय से बंचित लाखों महिलाओं को न्याय, आजादी और बराबरी के लिए संघर्ष चलाकर जीत हासिल किया गया।
अंत में महिलाओं के रोजी-रोटी-रोजगार-सम्मान की गारंटी करने, पटना रिमांड होम कांड की न्यायिक जांच कराने, गैस सिलेंडर का दाम 5 सौ रूपये फिक्स करने और 3 सौ यूनिट बिजली नि: शुल्क देने, हर स्त्री के लिए शिक्षा- स्वास्थ्य की गारंटी करने समेत महिला हित के अन्य मांगों को लेकर जुलूस निकाला गया, आदि।
जो एन एच-28 का भ्रमण कर मुर्गियाचक लाईन होटल चौक पर सभा में तब्दील हो गया। इसे रजनी देवी, रजिया देवी, रूबी देवी, काला देवी, पुनम देवी, रामपरी देवी, कुशमा देवी, लक्ष्मी देवी, सुमित्रा देवी समेत अन्य महिलाओं ने संबोधित किया।
342 total views, 1 views today