एस.पी.सक्सेना/बोकारो। प्रबंधकीय लापरवाही के कारण लगातार तीन माह से कथारावासी बिजली संकट से त्रस्त हैं। सीसीएल (CCL) क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा अबतक आधा दर्जन से अधिक नया ट्रांसफार्मर लगाने के बावजूद समस्या समाधान होने का नाम नहीं ले रहा है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के चार नंबर स्थित रीजनल सब स्टेशन में बीते 10 फरवरी को 5 एमबीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर (New Transformer) रामगढ़ स्थित कोलफील्ड इंजीनियरिंग (Coalfield Engineering) से वाइंडिंग कर लाया गया।
जिसे 12 फरवरी को नो लोड में लगते ही उससे आवाज आने लगा। इसके बाद उसे तत्काल बंद कर दिया गया। ज्ञात हो कि पूर्व में 11 केवीए से इंटैक्ट कर कथारा 2 नंबर, 3 नंबर 4 नंबर कॉलोनी बिजली सप्लाई स्वांग फीडर से होता था। फिर 3 एमबीए का बांध कॉलोनी का ट्रांसफार्मर जला तो उसे स्टाफ कॉलोनी से जोड़ दिया गया।
लगभग 15 दिन पूर्व बालिडीह के बलराम सिंह से भाड़े में ट्रांसफार्मर लाया गया था। जिससे बांध कॉलोनी, स्टाफ कॉलोनी में रोटेशनल बिजली का वितरण किया जा रहा था। फिर तीन एमबीए स्टाफ कॉलोनी के जल जाने से स्वांग फीडर से जोड़ा गया।
जबकि 3 एमबीए का ट्रांसफार्मर बांध कॉलोनी को चाहिए था। जिसका पावर सप्लाई बंद कर दिया गया। बावजूद इसके स्थिति में कोई सुधार नहीं आया, और उक्त ट्रांसफार्मर भी जल गया।
इस संबंध में बीते 11 फरवरी की संध्या भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कथारा कोलियरी शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय तथा हिंद मजदूर किसान पंचायत (एचएमकेपी) के कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष इम्तियाज खान के साथ जीएम ने इस मामले में जीएम एमके पंजाबी से मुलाकात किया।
जहां उनसे ट्रांसफार्मर के विषय में विस्तृत चर्चा किया। जीएम (GM) के द्वारा कहा गया कि उन्होंने तीन नए 1250 एंपियर वीसीबी 11 केवीए नया स्विच सब स्टेशन में दिया है, ताकि ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड न हो। जीएम ने आशा वयक्त किया कि जल्द हीं समस्या का स्थायी समाधान कर दिया जाएगा।
540 total views, 2 views today