नावाटांड में सोलर जलमीनार खराब होने से ग्रामीणों की बढी परेशानी

ग्रामीणों ने जलमीनार बनवाने को लेकर बीडीओ को सौंपा आवेदन

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में बनासो पंचायत स्थित नावाटांड में लगा जलमीनार बीते डेढ़ माह से बंद पडा है। जलमीनार के खराब होने से पेयजल के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जाता है कि इस संबंध में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान एवं पंचायत सचिव (Panchayat secretary) को सूचित किया गया था। इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अंतत: ग्रामीणों ने बीते 10 फरवरी को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोंगारी को लिखित आवेदन पत्र दिया है।

बीडीओ (BDO) कोंगारी ने इसे संज्ञान में लेते हुए संबंधित पंचायत सचिव को जल्द से जल्द जलमीनार को दुरूस्त करवाने का आदेश दिया है। महेंद्र प्रसाद महतो, पिंकी देवी सुरेश राम, अनंत लाल महतो, थानु महतो, कमली देवी, ममता देवी, विलास महतो, मनी कुमार, चंद्रशेखर महतो, मोहन महतो इत्यादि लोगों ने बीडीओ को आवेदन सौंपा।

 231 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *