प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy Kuldeep Choudhary) के निर्देशानुसार 10 फरवरी को समाहरणालय स्थित सभागार में भारत मानक ब्यूरो (बीआइएस) द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम (Program) में भारत मानक ब्यूरो जमशेदपुर इकाई के सहायक निदेशक देवाशीष महालिक ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मियों को विभिन्न पहलुओं से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर सहायक निदेशक महालिक ने बताया कि बीआइएस भारत की राष्ट्रीय मानक निकाय है। भारतीय मानक ब्यूरो उत्पादों की मानकीकरण, चिहांकन और गुणवत्ता प्रमाणित गतिविधियों के सामंजस्यपूर्ण विकास के लिए एवं इसके साथ जुड़े मामलों या आकस्मिक मामलों के लिए उत्तरदायी होता है।
उन्होंने बताया कि मानकीकरण और अनुरूपता मूल्यांकन की अपनी मुख्य गतिविधियों के माध्यम से सुरक्षित, टिकाऊ और गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों को प्रदान करके उपभोक्ताओं के लिए संक्रमण संबंधी खतरों को कम करके पर्यावरण का संरक्षण करके, निर्यात और आयात को बढ़ावा देकर किस्मों पर अधिक मुनाफोखोरी को नियंत्रित करके राष्ट्रीय अर्थव्यावस्था को लाभान्वित कर रहा है।
भारतीय मानक ब्यूरो की मानकीकरण और प्रमाणन योजना उपभोक्ताओं और उद्योग को लाभ पहुंचाने के अलावा विशेष रूप से उत्पाद सुरक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, भवन और निर्माण आदि क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी नीतियों का समर्थन करती है।
भारत मानक ब्यूरो जमशेदपुर इकाई के सहायक निदेशक महालिक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मियों को समय-समय पर विभाग द्वारा प्रकाशित निविदा/इच्छा की अभिव्यक्ति में स्टैंडर्ड और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिले, इसके लिए बीआईएस (BIS) द्वारा जारी कोड का उल्लेख करने को कहा। इससे जिले के उद्योग का विकास होगा।
बतौर उपभोक्ता आपको गुणवत्तापूर्ण सामान भी प्राप्त होगा। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र में आईएसआई (ISI), सीआरएस एवं आइएसओ सर्टिफाइड/मार्क के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने उत्पादों के लिए बीआइएस द्वारा जारी कोड की जानकारी कैसे और कहा से प्राप्त करें इसके संबंध में जानकारी दिया। अगर किसी उत्पाद पर आइएसआइ मार्क नहीं हैं, तो कैसे शिकायत करनी है इसकी भी जानकारी दी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम (Training Program) में सहायक निदेशक ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मियों को बीआईएस केयर एप के संबंध में बताया। कहा कि गुगल प्ले स्टोर पर यह एप उपलब्ध है। इसके माध्यम से विभिन्न उत्पादों का आईएसआई कोड, लाइसेंस नंबर की वैद्यता, उत्पाद/कंपनी के संबंध में विवरणी की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है।
इसके अलावा ऐसे उत्पादों की शिकायत भी एप के माध्यम से की जा सकती है, जिस पर आईएसआई मार्क नहीं है या लाइसेंस की वैद्यता समाप्त हो गई है। 90 दिनों में शिकायत पर कार्रवाई पूरी की जाएगी।
मौके पर परिवहन विभाग, पंचायती राज विभाग, नजारत विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, जिला कोषागार, भवन प्रमंडल बोकारो, लघु सिंचाई बोकारो आदि विभागों के अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
201 total views, 1 views today