प्रियंका झा /मुंबई। राजकीय रेल पुलिस (GRP) यातायात विभाग के पुलिस निरिक्षक सुरेश भाले को पदोन्नती कर प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। 1970 बैच के भाले ने एक के बाद एक उल्लेखनीय कार्यों को बखूबी अंजाम दिया है।
ईमानदार सुरेश भाले की पदोन्नति से उनके मातहत कार्य करने वालों में खुशी का माहौल है। पुलिस निरिक्षक रहे सुरेश भाले अब बतौर वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रेलवे के सभी स्टेशनों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इससे पहले जीआरपी लोह मार्ग यातायात विभाग में रहते हुए उन्होंने औरंगाबाद, जालना, नाशिक और सबसे खतरनाक गडचिरौली में भी सेवा दे चुके हैं। मौजूदा समय में जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक को तौर पर कार्यरत हैं।
459 total views, 1 views today