एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक दो रामनगर स्थित श्रीश्री महारानी देवी मंदिर के प्रांगण में 8 फरवरी को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jaimangal) (अनुप सिंह) के निर्देशानुसार क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
विधायक मद (MLA Item) योजना को बूथ स्तरीय अभिकर्ता का चयन कांग्रेस (Congress) के बेरमो प्रखंड प्रभारी आबिद हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
मौके पर फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, मदन निषाद, इन्दर मल्लाह, बलराज साहनी, रिंकु निषाद, रामाधार कुमार, अमित कुमार, शंभू पासवान, दीपक सिंह, विश्वनाथ सहानी, जितेंद्र सहानी, सुनील साव सहित कई सदस्यगण मौजूद थे।
265 total views, 1 views today