प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के अरमो क्षेत्र के कुसुमडीह टोला में 7 फरवरी को ग्रामीणों की बैठक आहूत की गई।
बैठक में 8 फरवरी को बोकारो उपायुक्त कार्यालय (Bokaro Deputy Commissioner’s Office) पर धरना देकर बालिडीह थाना के हद में मकतपुर रहिवासी शिक्षक अमानत हुसैन एवं उनकी पत्नी को न्याय दिलाने के लिए तथा न्यायिक जांच की मांग की जाएगी।
बैठक (Meeting) में भाकपा माले नेता कॉमरेड विकास कुमार सिंह के अलावा अलका मिश्रा, प्रमोद मुर्मू, सावना किस्कू सहित सैकड़ों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे। आयोजित बैठक में पुरुषो के मुकाबले महिलाओं की अच्छी उपस्थिति देखी गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद मुर्मू एवं संचालन सावना किस्कू ने किया।
463 total views, 1 views today