फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। आज के समय में युवाओं के लिए महत्वपूर्ण आर्थिक संकट रोजगार को लेकर उत्पन्न हो गया है । रोजगार के अवसर प्राप्त नहीं होने से युवाओं/युवतियों का जीवन नर्क के समान हो गया है।
पढ़ें-लिखे देश का भविष्य रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। सभी को रोजगार (Employment to all) उपलब्ध कराने के लिए सरकार (Government) के पास समुचित व्यवस्था एवं उधोग व्यवस्था का अभाव है।
इन समस्याओं से निजात पाने के लिए युवाओं को विभिन्न स्तरीय रोजगार के साथ जुड़कर काम कर व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भरता की ओर प्रयास करना होगा।
उक्त बातें जरीडीह प्रख़ंड के गायछ़ंदा प़ंचायत के भवन में 7 फरवरी को आयोजित एक दिवसीय आत्मनिर्भर भारत अभियान में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो जिला (Bokaro district) के पूर्व साक्षरता सचिव, पूर्व नेहरू युवा केंद्र के सलाहकार सह समाजसेवी टीका प्रसाद ने कही।
प्रसाद ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भरता हीं जीवन जीने का प्राण होगा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन (Organizing the event) नेहरू युवा केंद्र बोकारो के तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर दर्जनों गांवों की महिलाओं, युवाओं, युवतियों को आत्मनिर्भर भारत अभियान पर एक दिवसीय कार्यशाला दक्षता सह रोजगार प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र के पूर्व जिला सलाहकार टीका प्रसाद के अलावा भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार महतो, जरिडीह प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष महादेव रवानी, सहकारिता विभाग जिलाध्यक्ष निवास कुमार बरनबाल, नेहरू युवा केन्द्र के मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।
340 total views, 2 views today