विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में साड़म बंगाली टोला में भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बंगाली परिवार के लोगों ने स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि दिया।
यहां सात फरवरी को आयोजित शोक सभा (Condolence meeting) में रहिवासियों द्वारा नम आंखों से पवित्र आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। सभा में मौजूद समाजसेवी सह कांग्रेसी नेता कुमार बिक्रम डे ने पुष्प माला अर्पित करते हुए कहा कि सुरों की देवी, भारत रत्न लता दीदी के निधन हो जाने से हमारे देश को अपूर्णीय क्षति हुई है।
उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से हमारे देश को एक अलग पहचान दिया। साथ ही कहा कि लता जी के निधन हो जाने से आज पूरा देश शोकाकुल है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि इस पवित्र आत्मा को शान्ति प्राप्त हो।
सभा में मुख्य रूप से सुरजीत लाहा, नवीन नायक, राहुल कुंडू, अभिनव डे, राजा डे, प्रीतम डे, लालटू नाग, प्रवीण नाग, अभय डे, वरुण डे, लालटू नायक, रुद्र प्रताप डे, कृष्णा डे, भागवत नाग, अंशु डे समेत सैकड़ों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
521 total views, 1 views today