एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो कोयलांचल के फुसरो नगर परिषद् वार्ड क्रमांक एक अन्तर्गत अनुग्रह नगर शिव मंदिर परिसर में 24 घटे का अखण्ड हरिकीर्तन हवन और भंडारे के साथ समापन हो गया। जिसमे बेरमो कोयलांचल के राम नगर, बेरमो सीम, फुसरो, ढोरी, कुरपनिया, कथारा सहित बोकारो की हरिकीर्तन मंडली शामिल हुए।
बोकारो से आए अखण्ड हरिकीर्तन मंडली अरुण कुमार, झारखंड चम्पीयन नालबादक सह ब्यास श्रीभगवान, तबला बादक हौसला प्रसाद, औरगन प्लेयर श्याम बिहारी, बैन्जू प्लेयर संजय, सहयोगी ब्यास राम प्रवेश एन्ड तुलसीदास एवं बेरमो गायक लाखन सिंह, एसएन चौधरी, रामाशंकर पाठक, केदार सिंह, झलन सिंह आदि शामिल थे।
मुख्य आचार्य विष्णु पंडित एवं यजमान नवीन कुमार धर्मपत्नी ज्योति सिंह, व्यवस्थापक ललन सिंह ने बताया कि 13 वर्ष से अखण्ड हरिकीर्तन हो रहा है।
यहां अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर ढोरी महाप्रबंधक एम के अग्रवाल, मजदूर नेता गिरिजा शंकर पांडेय व अरूण सिंह, नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, मुखिया ललन सिंह, उपेन्द्र सिंह, रामनारायण सिंह, बिजेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, उदय प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, कन्हैया तिवारी आदि उपास्थित थे।
360 total views, 2 views today