इंटक की बैठक में स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। भर्रा बस्ती स्थित लक्ष्मी नारायण गोस्वामी के आवासीय परिसर में 6 फरवरी को इंटक बोकारो जिला (Bokaro district) के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता अजय सिंह ने की। बैठक में प्रदेश संगठन सचिव सरयू केवट एवं बशीर अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

आयोजित बैठक में सर्व प्रथम भारत रत्न स्वर कोकिला, सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर की असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया गया।बैठक में बढ़ती बेरोजगारी, ठेका श्रमिको का शोषण, स्थानीय विस्थापितों की उपेक्षा, सरकार और प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के अलावा संगठनात्मक विचार विमर्श किया गया।

बैठक में उपस्थित वक्ताओं (Speakers present in the meeting) ने कहा कि आगामी समय में बोकारो इस्पात प्रबंधन तथा बड़ी-बड़ी निजी कंपनियाँ बड़े-बड़े ठेकेदारों के फार्म में स्थानीय विस्थापित मजदूरों को नियोजित करने के लिए इंटक बोकारो जिला आंदोलन करने को बाध्य होगी। कहा गया कि अतिक्रमित, शोषित, वंचित, बेबस, विस्थापित मजदूरों के हक अधिकार के लिए बोकारो इंटक संघर्षरत रहेगी।

बैठक (Meeting) में लक्ष्मी नारायण गोस्वामी, अहमद सौदागर, मारूफ़ हसन, मनोज सिंह, अजीम अंसारी, अरमान शाह, राम गोविंद सिंह, संजीव कुमार, मनोज कुमार, अमजद अली, मोइन अंसारी आदि दर्जनो प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 502 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *