सुधरने का नाम नहीं ले रहा है कथारा का विद्युत विभाग
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा (CCL Kathara) विद्युत सब-स्टेशन का 7-8 ट्रांसफार्मर अक्टूबर माह से अबतक बदला जा चुका है।
इसके बाद भी क्षेत्र के तमाम जनमानस विद्युत संकट झेलने को विवश हैं। वहीं क्षेत्र का विद्युत विभाग (Electrical department) सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जहां मस्त हैं वहीं क्षेत्र की जनता बुरी तरह बिजली संकट से त्रस्त है।
जानकारी के अनुसार कथारा चार नंबर स्थित सीसीएल का सब-स्टेशन में लगा ट्रांसफार्मर कई बार जल चुका है। जिससे क्षेत्र के बांध कॉलोनी, आईबीएम कॉलोनी, चार नंबर कॉलोनी, एक नंबर, दो नंबर, तीन नंबर, चार नंबर कॉलोनी, हॉस्पीटल कॉलोनी, ऑफिस कॉलोनी (छपरा महल्ला), स्टाफ कॉलोनी, रशियन कॉलोनी, आदि।
ऑफिसर कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी आदि कोलोनियों के अलावा लगभग आधा दर्जन गांव में रहनेवाले रहिवासी घोर विद्युत संकट का सामना कर रहे हैं। विभागीय स्तर पर अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। बात बार ट्रांसफार्मर लगने के साथ हीं ट्रांसफार्मर का जल जाना आम बात हो गया है।
इस संबंध में बोड़िया दक्षिणी पंचायत मुखिया घनश्याम प्रसाद ने 6 फरवरी को बताया कि इस तरह की व्यवस्था से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। साथ हीं लोगों को जल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने सीसीएल प्रबंधन एवं प्रशासन से मांग किया है कि इस तरह की घोर अव्यवस्था को जल्द से जल्द निपटा जाए, ताकि रहिवासी बिजली समस्या से निजात पा सके।
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष राजू स्वामी एवं शाखा सचिव राजीव कुमार पांडेय ने कहा कि ट्रांसफार्मर तो वही लगता है, किंतु विगत 35 वर्षों से इस तरह की व्यवस्था जो वर्तमान में देखी जा रही है वह नहीं थी।
उन्होंने गोमियां और बेरमो विधायक से मांग किया है कि यहां के ग्रामीणों और व्यवसायी वर्ग को यदि विधायक (MLA) मद से एक ट्रांसफार्मर मुहैया करा दिया जाता तो जो यह संकट है इससे क्षेत्र के लोगों को बचाया जा सकता है।
इससे सीसीएल कर्मी के साथ-साथ यहां के व्यवसायियों और ग्रामीणों को दुःख तकलीफ से निजात मिल सकता है। एटक के कथारा वाशरी शाखा सचिव रामविलास रजवार ने कहा कि बांध कॉलोनी में डीप बोरिंग से होनेवाले जलापुर्ति बिजली संकट के कारण बिगत तीन दिनों से ठप्प है। साथ ही बच्चों का ऑनलाइन पढ़ाई भी बाधित है।
सब स्टेशन के फोरमैन इंचार्ज अनिल चौधरी ने बताया कि क्योंकि 2 दिन पूर्व बालिडीह से जो 3.3 केवीए का ट्रांसफार्मर लाया गया था वह जल चुका है। उसके स्थान पर रामगढ़ के एक प्राइवेट कंपनी से 5 केवीए का ट्रांसफार्मर लाने की बाते कही। उन्होंने बताया कि रामगढ़ में 4 से 5 घंटे लाइन रहने के चलते ट्रांसफार्मर हिटींग के लिए जो बिजली व्यवस्था मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पा रही है।
इसके चलते ट्रांसफार्मर आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली वितरण के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ऑफिसर्स कॉलोनी (Officers Colony) और स्टाफ कॉलोनी में बिजली की व्यवस्था की गई है। उसके बाद बाकी बचे कॉलोनी में संध्या 5 बजे शाम से लेकर सुबह 10 बजे तक बिजली का वितरण किया जाएगा।
417 total views, 2 views today