प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। हज़ारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने 5 फरवरी को मुख्य अतिथि के रूप में रांची के सरला बिरला विश्वविद्यालय का हज़ारीबाग परामर्श केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया।
बड़ा बाजार, ग्वाल टोली चौक बड़कागांव रोड पर बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के अवसर पर शुरू हुए उक्त। कॉउंसलिंग सेंटर (Counseling Center) में विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन और मार्खम कॉलेज हजारीबाग के कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ उदय सिंह उपस्थित थे।
इस अवसर पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हज़ारीबाग में एसबीयू (SBU) का कॉउंसलिंग सेंटर खुलने से यहां के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि हज़ारीबाग़ अब शिक्षा का हब बन चुका है।
इसका प्रमाण है कि सरला बिरला जैसे विश्वसनीय विश्विद्यालय का परामर्श केंद्र हज़ारीबाग में खुलना। गुरुकुल के निदेशक जेपी जैन ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए ऐसे विश्विद्यालय का प्रवेश शहर का गौरव बढ़ाता है। विद्यार्थियों को अपने सुरक्षित करियर पाने में आसानी होगी।
मौके पर सेंटर हेड अमरदीप यादव और आदित्य नारायण कुशवाहा ने बताया कि सरला बिरला विश्विद्यालय रांची में 60 एकड़ में है, जो आधारभूत संरचना के मामले में राज्य की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है।
हज़ारीबाग़ का परामर्श केंद्र सक्रिय रूप से छात्रों को विश्विद्यालय के पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देकर उन्हें शैक्षणिक, व्यक्तिगत और करियर विकास को बढ़ाने के लिए विकासात्मक, उपचारात्मक और निवारक सेवाएं प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी का उद्देश्य राष्ट्र, समाज एवं विश्व की आवश्यकता के अनुकूल योग्य नागरिक निर्माण करना है। विश्वविद्यालय प्रबंधन सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण व गुणात्मक व्यक्तित्व विकास के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होकर कार्य कर रहा है।
इसका उद्देश्य सामाजिक परिवर्तन के सकारात्मक वाहक के रूप में उपयुक्त मानव संसाधन विकसित करना है। यह आईएसओ (ISO) 9001:2015 क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम में पंजीकृत है। विश्विद्यालय विशेष रूप से झारखंड राज्य को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी, व्यावसायिक, सामान्य और चिकित्सा शिक्षा में अग्रणी राज्य बनाने के लिए सक्रिय है।
इसमें एसबीयू में बीए, एमए, बीटेक, एमटेक, बीसीए, एमसीए, बीएसी, एमएसी, बीबीए, एमबीए, बी-कॉम, एम-कॉम, बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम, मास्टर ऑफ योगा एंड नेचरोपैथी आदि कॉर्सेस की पढ़ाई होती है। साथ हीं यहां इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कॉमर्स और हयूमैनिटिज़ आदि विषयों में पीएचडी कोर्स भी है।
उद्घघाटन के दौरान उपरोक्त के अलावा चन्द्रदीप यादव, राजन यादव, प्रदीप पांडेय, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पंकज मेहता और दीपक शर्मा, सेल के असिस्टेंट मैनेजर चंदन यादव, समाजसेवी किरण यादव, समीर बग्गा, सोनू बग्गा, सूरजदीप यादव, पप्पू पासवान, आदि।
भारत देशम अग्रवाल, रंजीत वर्मा, विशाल वर्मा, मनोज गुप्ता, राम प्रसाद गोप, संतोष यादव, कैलाश नायक, गौरव यादव, अरुण प्रसाद, सोनू रॉय, राजीव सिंह, अधिवक्ता अभिलाष कुमार, नीरज यादव, विनोद भगत समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।
440 total views, 2 views today