एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पटना उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित “विधुत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम” गठित होने तथा विधुत विनियामक आयोग द्वारा स्मार्ट मीटर नियमन बनाये जाने तक स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य बंद करने की मांग भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की है।
माले नेता कॉ सिंह ने 4 फरवरी को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उच्च न्यायालय ने प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं के आर्थिक दोहन- शोषण को समझते हुए ही विधुत विभाग को उपभोक्ता निवारण शिकायत फोरम गठित करने का निर्देश दिया है। इसलिए फोरम गठित होने तक प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक लगनी चाहिए, अन्यथा पुनः आंदोलन शुरू किया जाएगा।
विदित हो कि प्रीपेड मीटर में कई प्रकार की खामियों के मद्देनजर प्रीपेड मीटर विरोधी संघर्ष समिति समस्तीपुर एवं भाकपा माले के बैनर तले संघर्ष जारी है।
238 total views, 2 views today