प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) बेरमो शाखा के कर्मचारियों ने 3 फरवरी को पब्लिक सेक्टर बचाओ और एलआईसी को मजबूत करो आईपीओ लाने का विरोध किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हाल के वर्षो में एलआईसी (LIC) ने न केवल शानदार वृद्धि दर्ज की, बल्कि आमजनों के बचत को देश के विकास एवं निर्माण संबंधी क्रियाकलापों में लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।
आज सरकार एलआईसी एक्ट (Government LIC Act) में अलोकतांत्रिक तरीके से बदलाव लाकर आईपीओ देश के शेयर बाजार के माध्यम से लाने का काम कर रही है। यह एलआईसी की स्थापना के मूल उद्देश्य, मूल्य व भावना के विपरीत है।
आनेवाले दिनों में यह देश की अर्थव्यवस्था व आर्थिक संप्रभुता के लिए बड़ा खतरा है। न सिर्फ देशी औद्योगिक घराने, बल्कि विदेशी पूंजीपतियों को भी आईपीओ के माध्यम से स्वनिर्मित स्वदेशी संस्था को लूटने के लिए लाइसेंस देने का काम किया जा रहा है।
वक्ताओं ने कहा कि आईपीओ (IPO) लाने का निर्णय भारतीय लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था का शर्मनाक, घातक और देश विरोधी कार्य है। हर नागरिक का धर्म है कि सरकार के कदम का विरोध करे और एलआईसी जैसी समृद्ध संस्था को बचाने में अपनी भूमिका अदा करे।
बीमाकर्मियों ने आईपीओ के गलत निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की। मौके पर ऑल इंडिया एम्पलाइज एसोसिएशन बेरमो के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव राकेश कुमार सहित कुंदन कुमार, पीयूष कुमार, कमल लाल, कृष्णा राम, विनोद कुमार दास, अंजेश कुमार, निशा कुमारी, अंशुला राज, आराधना सिंह, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे।
165 total views, 2 views today