प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो थाना (Bermo police station) के हद में फुसरो शहर में रुक-रुक कर हो रही बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। इसे लेकर स्थानीय रहिवासियों में रोष देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार फुसरो शहर के वार्ड क्रमांक 22 शास्त्री नगर (शर्मा कॉलोनी) के रामलाल गोस्वामी की घर के सामने लगी टीवीएस बाइक (TVS Bike क्रमांक JH09Y/1514 बीते एक फरवरी को दिनदहाड़े चोरी हो गई। बाइक मालिक गोस्वामी ने काफी खोजबीन की।
नहीं मिलने पर बेरमो थाना को लिखित सूचना दी। इस संबंध में गोस्वामी ने बताया कि दिन के एक बजे वह अपने घर के सामने बाइक लगाकर खाना खाने चला गया। कुछ देर बाद वापस लौटने पर द्वार पर बाइक नहीं मिली।
काफी खोजबीन के बाद बेरमो थाना में लिखित सूचना दी गई। थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने कहा कि चोरी की सूचना पर जांच की जा रही है। चेकिंग लगाकर बाइक की जांच की जाएगी।
235 total views, 1 views today