एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बेरमो विधायक (Bermo MLA) कुमार जयमंगल (अनूप सिंह) ने 3 फरवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा तथा जारंगडीह के विभिन्न पंचायतों में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सैकड़ो विधायक समर्थक उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार बेरमो विधायक अनुप सिंह द्वारा जारंगडीह उत्तरी और दक्षिणी पंचायत के अलावे बोरिया बस्ती में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया।
विधायक ने सर्वप्रथम जारंगडीह उत्तरी पंचायत के आरसीएमएस ऑफिस (RCMS Office) से लेकर हॉट बाजार तक 3.5 लाख की लागत से डीएमएफटी (DMFT) फंड से पीसीसी पथ का शिलान्यास किया।
इसी पंचायत के मुख्य मार्ग से धोरी माता चर्च गेट तक पांच लाख 39 हजार दो सौ रुपये की लागत से बनने वाले पीसीसी पथ (PCC Path) के अलावा जारंगडीह दक्षिणी पंचायत छठ घाट 16 नंबर दामोदर नदी से बाबू क्वार्टर तक 12.07 लाख की लागत से पीसीसी रोड का शिलान्यास किया।
विधायक सिंह ने कथारा स्थित बोरिया उत्तरी पंचायत के रामनाथ महतो के मुर्गी फार्म से लेकर श्मशान घाट तक 50 लाख 80 हजार 600 रुपये की लागत से बनने वाले पीसीसी रोड का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक सिंह ने जल्द ही डीएमएफटी फंड से बोड़िया उत्तरी में तालाब निर्माण मार्च से पूर्व करने की बात कही। मौके पर विधायक के अलावे बोकारो थर्मल थाना प्रभारी एवं पुलिस इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह, झामुमो बेरमो प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार महतो, टिंकू पंडित, आदि।
जारंगडीह उत्तरी पंचायत के मुखिया मोहम्मद इम्तियाज अंसारी, मोहम्मद सनाउल्लाह, मोहम्मद अयूब, गुलाम मुस्तफा, ललेंद्र ओझा, राजेंद्र सागर, रोशन घांसी, लखन रजवार वही बोरिया उत्तरी पंचायत में पंचायत के पूर्व मुखिया कामेश्वर महतो, आदि।
वर्तमान मुखिया तुलिया देवी, जमुना यादव, दशरथ महतो, प्रेम महतो, राजीव महतो, बरियार महतो, धनेश्वर यादव, मंटू यादव, रामनाथ महतो, मुकुंद लाल महतो, देवानंद, अनिल महतो, मोहन यादव, रमेश महतो आदि मौजूद थे।
447 total views, 2 views today