विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के हद में पलिहारी गुरूडीह मुखिया ललिता देवी ने पानी की समस्या को लेकर गोमियां बीडीओ (BDO) को ज्ञापन सौंपा। मौके पर कई गणमान्य मौजूद थे।
क्षेत्र में पानी की समस्या से अवगत कराते हुए 3 फरवरी को वाटसन कमेटी (Watson Committee) की अध्यक्षा मुखिया ललिता देवी ने कहा कि विगत 2 महीने से रहिवासियों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बीते 29 जनवरी को रहिवासियों के बीच एक बैठक की गई थी।
उस बैठक में पेयजल विभाग के कनीय अभियंता रोहित मंडल भी मौजूद थे। बैठक (Meeting) में रहिवासियों की ओर से प्रस्ताव आया कि कोनार नदी का पानी ही सप्लाई किया जाए। इस पर कनीय अभियंता ने जल्द पहल करने की बात कही थी, पर अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है।
दूसरी ओर पंचायत की मुखिया ने कहा कि बोकारो नदी में बार-बार बालू इंटकवेल में घुस जाने से मोटर खराब हो जाता है। नई मोटर भी आ कर रखी गयी है, किंतु नई मोटर लगाने पर फिर वही हाल होगा और रहिवासी पानी के बिना त्रस्त है।
पानी की समस्या के समाधान के लिए गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए मुखिया ललिता देवी ने कहा की कोनार नदी के पानी को नई पाइप लाइन में जोड़ने की व्यवस्था की जाए, ताकि पानी की समस्या दूर हो सके। मौके पर समाजसेवी सुरेंद्र राज, सुरेंद्र रविदास, दुलाल प्रसाद, रोहित यादव, प्रकाश गंझू आदि मौजूद थे।
489 total views, 2 views today