प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो कोयलांचल के विस्थापित अपनी लंबित मांगो की पूर्ति के लिए अब आरपार की लड़ाई लड़ेगा। आगामी 14 फरवरी से बेरमो कोयलांचल अन्तर्गत सीसीएल के तीनों प्रक्षेत्रो का अनिश्चितकालीन चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा। इसे लेकर 2 फरवरी को बोकारो जिला के हद में फुसरो नप के करगली स्थित दुर्गा मंडप में संपन्न विस्थापित सेमिनार में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन के विस्थापित विरोधी आचरण के खिलाफ इस लड़ाई में वे भी सहभागी बनेंगे। सेमिनार को लखन लाल महतो, विनोद महतो, काशीनाथ केवट, सूरज महतो, दशरथ महतो, आदि।
रामेश्वर महतो, नरेश महतो, सिद्धेश्वर मिश्रा, अरूण कुमार महतो, लालेश्वर टुडू, गुलाब, धनेश्वर महतो, सूरज पासवान, दीपक महतो, नागेश्वर महतो, विरेंद्र करमाली, लालमोहन महतो, मथुरा सिह यादव, लाल मोहन यादव, चंदन राम, बासुदेव महतो आदि शामिल थे।
298 total views, 2 views today