डॉ जिशान के जुड़ने से माले को मिलेगी मजबूती-सुरेंद्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले के विकासोन्मुखी, धर्मनिरपेक्ष एवं दलित- गरीब- अकलियत के हासिये की ताकत को समाज के मुख्य धारा में लाने को लेकर देश स्तर पर बड़ी संख्या में लोग माले की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
इसी क्रम में समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर के लोकप्रिय आंदोलन से प्रभावित होकर चर्चित चिकित्सक डॉ फैज अहमद के युवा चिकित्सक पुत्र डॉ जिशान अहमद ने 2 फरवरी को भाकपा माले की सदस्यता ली।
इस दौरान उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक के रूप में वे दलित- गरीब वर्गों की सेवा करते रहे हैं। अब वे माले से जुड़कर इस सेवा को और विस्तार देते हुए ताजपुर के विकास के लिए जारी माले के संघर्ष में सहयोगी की भूमिका अदा कर संघर्ष को और धारदार बनाने की कोशिश करेंगे।
डॉ जिशान अहमद को सदस्यता दिलाते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सह माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि डॉ जिशान के जुड़ने से माले को मजबूती मिलेगी।
मौके पर इनौस जिला सचिव (Inaus District Secretary) सह माले जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा ने कहा कि लूट-भ्रष्टाचार के खिलाफ माले के विकासोन्मुख एवं धर्मनिरपेक्ष संघर्ष से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में लोग माले से जुड़ना चाह रहे हैं। आने वाले दिनों में भाकपा माले और मजबूत होकर निर्णायक संघर्ष चलाएगी।
290 total views, 1 views today