प्रहरी संवाददाता/बोकारो। खान सुरक्षा उप निदेशक (डीडीएमएस) इलेक्ट्रिकल सेंट्रल जोन प्रवीण एस ने एक फरवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara area) के जारंगडीह खुली खदान का दौरा किया।
इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी सहित विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी सहित परियोजना के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
दौरे के क्रम में सर्वप्रथम जारंगडीह परियोजना कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे, क्षेत्रीय विभागाध्यक्ष विद्युत एवं यांत्रिक जयंता विश्वास, परियोजना अभियंता बीके बसाक के साथ वार्ता की।
मौके पर डीडीएमएस (DDMS) सब स्टेशन जाकर देखा और सब स्टेशन में मशीनों के रखरखाव पर ध्यान देते हुए प्रोजेक्ट इंजीनियर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज्ञात हो कि डीडीएमएस सब स्टेशन शिफ्टिंग का मामला को लेकर पहुंचे थे।
चुकी कोरोना महामारी को लेकर खदानों में सुरक्षा सप्ताह नहीं मनाया जा रहा है। इस विषय पर उन्होंने तमाम बिंदुओं पर विशेष ख्याल रखते हुए शिफ्टिंग प्लेस का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यहाँ डिप्टी डायरेक्टर के अलावा परियोजना पदाधिकारी नवल किशोर दुबे, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक जयंता विश्वास, सब-ओर्डीनेट इंजीनियर आर एन पांडेय, फोरमैन आरके रंजू, शंकर शर्मा, सूरज कुमार, जय नारायण, संजय मुंडा आदि मौजूद थे।
464 total views, 2 views today