प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा (CCL Kathara) वाशरी में नव नियुक्त परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार को भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय समिति सदस्यों द्वारा एक फरवरी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह का आयोजन (Organizing the ceremony) भामसं कार्यालय कथारा वाशरी में किया गया। इस मौके पर वासरी शाखा सचिव कृष्णा बहादुर और अध्यक्ष मोहम्मद फिरोज खान ने कहा कि नए पीओ (PO) अपने पुराने घर लौटे है। सीसीएल सीकेएस यूनियन आपको हमेशा साथ देता रहेगा।
मौके पर केन्द्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार, केन्द्रीय संगठन मंत्री रामेश्वर मंडल, क्षेत्रीय सचिव (Secretary) राजकुमार मंडल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री यदु गोप, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष सुदामा कुमार, उप सचिव प्रकाश विश्वकर्मा, कथारा वाशरी शाखा सचिव कृष्णा बहादुर, आदि।
शाखा अध्यक्ष मो. फिरोज, कार्यकारी अध्यक्ष एम एन सिंह, उपाध्यक्ष श्रवण चौहान, सह सचिव विनय राम, इस्लाम अंसारी, कृष्णा मांझी, शुकर गोप, सूरज लाल विश्वकर्मा, सुरेश, के के नायक आदि सदस्यगण उपस्थित थे।
236 total views, 1 views today