मुंबई। महानगर मुंबई की दूसरी लाइफलाइन मानी जाने वाली बेस्ट बसों में सफर महंगा हो सकता है। मंगलवार को हुई बेस्ट समिति की बैठक में किराया बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी गई। हालांकि यह प्रस्ताव मनपा की मंजूरी के बाद ही लागू किया जाएगा। गौरतलब है कि बेस्ट परिवहन विभाग पिछले कई सालों से घाटे में चल रहा है।
हालात इतने खस्ता हो चुके हैं कि बेस्ट कर्मचारियों के वेतन के लिए भी बेस्ट प्रबंधन को बैंक से करोड़ों रुपये का कर्ज लेना पड़ा है। ऐसे में बेस्ट परिवहन विभाग को घाटे से उबारने के लिए किराए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्ताव में 6 किलोमीटर तक के किराए में कोई बदलाव नहीं किए जाने की सलाह दी गई है। इससे अधिक दूरी का किराया 14 रुपये से बढ़ा कर 16 रुपये किए जाने का प्रस्ताव है।
लंबी दूरी के मार्गों पर स्कूली विद्यार्थियों के मासिक पास में दोगुनी वृद्धि करने का प्रस्ताव है। इस पास के लिए अब तक 100 रुपये लिए जाते हैं। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद विद्यार्थियों को मासिक पास के लिए 200 रुपये चुकाने होंगे। बेस्ट प्रबंधन ने घाटे में चल रहे 200 मार्गों पर परिचालन व्यवस्था का आकलन करने का भी निर्णय लिया है। इसमें अधिक घाटे में चल रहे मार्गों को बंद करने, साथ ही अधिक सफल मार्गों पर अधिक सेवाएं देने का प्रस्ताव भी किया गया है।
336 total views, 1 views today