प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में पिछरी गांव निवासी एवं बेरमो क्षेत्र के वरीय पत्रकार ऋषिकेश नारायण पोद्दार की धर्मपत्नी व मृदुभाषी पुष्पा रानी पोद्दार (68 वर्ष) का निधन 31 जनवरी को रांची रिम्स में ईलाज के दौरान हो गई। उनके निधन से पूरा परिवार व गांव के लोग शोकाकुल हैं।
उनके निधन पर शोक जताने वालों में बीडीए कॉलेज (BDA College) के प्राचार्य डा रवींद्र कुमार सिंह, प्रो अनूप कुमार चटर्जी, भाजपा (BJP) नेता मुकेश कुमार मिश्रा, विस्थापित नेता काशीनाथ केवट सहित क्षेत्र के पत्रकार, समाजसेवी आदि शामिल हैं।
मालूम हो कि वे अपने पीछे अपने पति एवं पत्रकार, सीआरसी,अधिवक्ता पुत्रों सहित भरा पुरा परिवार को छोड़ गई है।दिवंगत पुष्पा रानी का अंतिम संस्कार एक फरवरी को होगा।
दूसरी ओर अंगवाली गांव के नहर उस पार स्थित आनंद रजवार उर्फ शोखाबाबा (झारफुंक करने वाले) की मां सोनमतिया देवी (75 वर्ष) का निधन बीते 30 जनवरी की रात घर पर हो गई। वे बीते कई दिनों से अस्वस्थ्य थी। जिसकी चिकित्सा घर में ही हो रहा था।
वे अपने पीछे पति सहित भारापुरा परिवार को छोड़ गई है। 31जनवरी को उनका अंतिम संस्कार दामोदर नदी स्थित श्मशान घाट में परिजनों व ग्रामीणों की उपस्थिति में की गई।
379 total views, 2 views today