एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara area) के 72 सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कामगारों को 31 जनवरी की संध्या एकसाथ विदाई दी गयी। मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी (Genral manager M K Punjabi) ने सेवानिवृत्तो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
ऑफिसर्स क्लब (Officer’s club) कथारा में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक पंजाबी के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी खान सुरक्षा के के झा, उप प्रबंधक कार्मिक गुरुप्रसाद मंडल, सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो, आदि।
क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य राजकुमार मंडल, बालगोबिंद मंडल, अनुप कुमार स्वाइं, पीके जयसवाल, सचिन कुमार, बालेश्वर गोप, शमशुल हक, कामोद प्रसाद, रामेश्वर साव आदि उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि अगस्त 2021 से सेवानिवृत्तो का विदाई समारोह लगभग दो माह कोरोना महामारी के कारण नहीं किया जा सका था। इसी को लेकर संयुक्त विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एक दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त नहीं शामिल हो सके।
बताया जाता है कि क्षेत्र के लोकप्रिय सीसीएल चिकित्सक एवं स्वांग परियोजना में सेवारत डॉ केबी रंजन भी सेवानिवृत्तो में शामिल थे। जिन्हें स्वयं जीएम पंजाबी ने शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी।
262 total views, 2 views today