एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय से 31 जनवरी को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल (Congress delegation) ने भेंट किया। प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश प्रभारी को राज्य की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल में पुर्व मंत्री सह धनबाद (Dhanbad) के पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, बोकारो जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने राजकीय अतिथि शाला में भेंट किए।
इस मौके पर झारखंड प्रदेश (Jharkhand Pradesh) के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि हमें कांग्रेस को मजबूत धरातल पर उतारना है। वही चंद्रशेखर दुबे ने कहा कि आरपीएन सिंह के रहने या नहीं रहने से कांग्रेस को फर्क नहीं पड़ेगा। कांग्रेस और मजबूती के साथ उभरेगी।
बोकारो जिला (Bokaro district) उपाध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने कहा कि हम कांग्रेस को धरातल पर उतारेंगे और सदस्यता अभियान का लक्ष्य मुझे दिया गया है उसे मैं पूरा करने में लगा हुआ हूं और पूरा करके हीं दम लूंगा।
272 total views, 1 views today