प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट इंटर (Inter) महाविद्यालय के सहायक संजय कुमार तांती और सुमन प्रसाद एवं आदेश पालक जय क्रियास लुगुन का विदाई समारोह 31 जनवरी को आयोजित किया गया।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि राज्य (State) के पूर्व मंत्री सह कॉलेज के सचिव माधव लाल सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त होना तो नौकरी में रखा ही है। मगर नौकरी के दौरान अपने आप को सभी के सामने हमेशा खुशी मन से प्रस्तुत करना भी एक कला है। इन तीनों में यह बहुत बड़ी खासियत है।
वह कभी भी निराश नजर नहीं आए। शिक्षा ही सबसे बड़ा सम्मान है और इन्होंने इसका पूरा उपयोग किया। विद्यार्थियों को शिक्षा का पूरा लाभ पहुंचाया। उसके बाद सिंह ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कॉलेज के प्राचार्य गोविंद नायक ने मुख्य अतिथि माधव लाल सिंह एवं महाविद्यालय के शिक्षाविद सदस्य प्रोफेसर हेमंत महतो को माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
- मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर बबलू कुमार सिंह, गोविंद प्रसाद, कुमारी अनूपमा, सुरेश पासवान, रघुनंदन प्रसाद, मंजू दीगवार, बबलू घोष, नीरज कुमार, रमेश प्रसाद आदि मौजूद थे।
334 total views, 1 views today