एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। फुसरो नगर परिषद के हद में शारदा कॉलोनी बी टाइप (Sharda Colony B Type) के समीप हर वर्ष की भांति इस बार भी 30 जनवरी को घोड़ा बाबा पूजा कार्यक्रम (Program) आयोजित किया गया।
यहां के निवासी भोला दिगार ने बताया कि 26 जनवरी के बाद आने वाला रविवार को यहां ग्राम देवता की पूजा होती है। जिसमें यहां रह रहे लोगों की सुख समृधि की कामना की जाती है।
दिगार ने बताया कि यहां जिनकी मन्नत पूरा होती है, वे यहां बकरे की बलि देते हैं। पुरोहित धनु सिंह द्वारा पूजा कर बलि दिया जाता है। बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल सीकेएस केंद्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा बिजली खंभा और तार लगाकर बिजली आपूर्ति की गई है।
जिसका उद्घघाटन उन्होंने नारियल फोड़कर किया। साथ हीं कहा कि सीसीएल जीएम एमके अग्रवाल (CCL GM MK Agrawal) का यह सराहनीय कदम है। श्रद्धालुओं की मांग पर बिजली आपूर्ति की जा रही है। साथ ही साथ उन्होंने माथा टेक कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
मौके पर मकोली ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक अनंत कुमार सिंह सहित ललन मल्लाह, साधु बाउरी, राजू दिगार, कृष्णा रजवार, पार्षद अजय जयसवाल आदि ने भी माथा टेका।
इस अवसर पर घोड़ा बाबा ग्राम देवता कमिटी के शंकर दिगार, सूरज दिगार, मनोज बाउरी, अजय दिगार, आज़ाद दिगार, जय देव बाउरी, जीतन बाउरी, राजेश दिगार, विकास दिगार, ठाकुर दिगार, कामदेव दिगर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
895 total views, 2 views today