राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। राज्य (State) के पुलिस महानिदेशक नीरज कुमार सिन्हा के निर्देश पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी को पुलिस मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस रक्तदान शिविर (Blood donation camp) में झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा इनके द्वारा राष्ट्रपिता के 74 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कुल 74 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

रक्तदान शिविर में झारखंड पुलिस के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एवं राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) संजय आनंद राव लाटकर, पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार) अखिलेश झा, पुलिस अधीक्षक (एटीएस) प्रशांत आनंद सहित झारखंड जगुआर द्वारा 36 यूनिट, आतंक निरोधी दस्ता (एटीएस) द्वारा 15 यूनिट, आदि।

झारखंड सशस्त्र पुलिस-2 द्वारा 10 युनिट, झासपु-1 द्वारा 8 यूनिट तथा विशेष शाखा झारखंड द्वारा 2 यूनिट रक्तदान किया गया।
इससे पूर्व भी रक्तदान को सबसे बड़ा दान मानते हुये झारखंड पुलिस के पदाधिकारी समय-समय पर रक्तदान करते रहे हैं।

इस रक्तदान शिविर के आयोजन में आइपीएस (IPS) पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमोल वीनुकान्त होमकर, आइपीएस पुलिस उप-महानिरीक्षक झारखंड जगुआर अनूप बिरथरे तथा रिम्स अस्पताल रांची की ब्लड बैंक तथा सदर अस्पताल रांची के चिकित्सकों का सराहनीय योगदान रहा।

 257 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *