बीडीओ के समझाने पर भी डीवीसी के चांपाकल की ऑफर को ठुकराया

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के बीडीओ (BDO) शैलेंद्र कुमार चौरसिया बीते 28 जनवरी को प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बारकेंदुआ टोला पहुंचे। वहां वे डीवीसी (DVC) बीटीपीएस प्रबंधन के चार डीप बोरिंगयुक्त चांपाकल लगाने संबंधी ऑफर लेकर गए हुये थे।

जानकारी के अनुसार राजस्व गांव नावाडीह के बारकेंदुआ टोला के चंद ग्रामीण समीर सोरेन, संजय सोरेन, लखी देवी, बसंती देवी, सरस्वती देवी, नमिता, सुनीता आदि ने इस बात को लेकर चांपाकल के ऑफर पर विरोध जताया।

साथ हीं कहा कि यहां स्थित बंद पड़े पत्थर खदान को ऐस पौंड की छाई से भरने की प्रबंधन व प्रशासन जुगत भिड़ा रही है। मालूम हो कि बीते दो-तीन माह पूर्व प्रशासनिक सहयोग से बीटीपीएस के ऐस पौंड की छाई को उक्त पत्थर खदान में भरने संबंधी अथक प्रयास किया गया था।

इसके कुछ ही माह के बाद उक्त खदान में एक महिला के गिरकर मौत भी हो चुकी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी चौरसिया ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को मुहल्ले के आम लोगों की सहमति लेने की जिम्मेवारी सौंपी है।

मौके पर कार्यकारी ग्रामप्रधान प्रतिनिधि अशोक प्रग्नैत, उप ग्राम प्रधान गणेश सोरेन सहित जीतलाल सोरेन, दुलीचंद मांझी, लालदेव सोरेन, लवीश्वर मांझी, शिवम मांझी, मोहन मांझी, बाबुचंद मांझी, देवीलाल मांझी बोंगा आदि उपस्थित थे।

 323 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *