एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जैविक खेती को बढ़ावा देने, इनपुट एवं फसल क्षति मुआवजा में आहूत भ्रष्टाचार को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा से जुड़े किसानों की बैठक 29 जनवरी को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर वार्ड-12 स्थित बंगली पर हुई।
बैठक की अध्यक्षता महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया। बतौर अतिथि भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए किसान महासभा के प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि मोतीपुर के किसान समूह का गठन कर जैविक खेती की ओर बढ़ चले हैं लेकिन सरकार जैविक उत्पाद के लिए बाजार एवं बाजार भाव नहीं उपलब्ध करवा पा रही है।
उन्होंने कृषि इनपुट एवं फसल क्षति मुआवजा में व्याप्त भ्रष्टाचार की निंदा करते हुए इस पर रोक लगाने की बैठक में तिरहुत गंडक नहर परियोजना में किसानों के शोषण के खिलाफ 30 जनवरी को फतेहपुर ठुट्ठा बर के पास 11 बजे से आहूत किसान महापंचायत द्वारा कहा गया कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों से वादाखिलाफी के खिलाफ आगामी 31 जनवरी को समस्तीपुर में विश्वासघात दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान अवश्य भाग लें।
बैठक (Meeting) में रामसकल राय, ललन दास, बासुदेव राय, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, अनील साह, अनील सिंह, कमलेश राम, जवाहर सिंह, बखेरी सिंह , दिनेश प्रसाद सिंह, कैलाश सिंह, रामचन्द्र राय, राजेंद्र राय,सहिन्द्र कुमार संजय शर्मा, दिनेश राय, कृष्ण देव प्रसाद सिंह, सोने लाल राय, लंदन कुमार दास, श्याम चन्द्र दास, रामबाबू सिंह, पिकासो कुमार आदि किसानों ने भाग लिया।
301 total views, 2 views today